India vs Sri Lanka 1st T20I : MS Dhoni eyes world record, statistical preview | वनइंडिया हिंदी

2017-12-20 14

MS Dhoni (70) needs to 3 dismissals hold the record for most dismissals in T20Is. AB de Villiers leads the way with 72, while nobody else has more than 60. Of Sri Lankans, Kumar Sangakkara leads with 45.15 runs needed by Rohit Sharma to become the 2nd Indian to reach 1,500 T20I runs. Virat Kohli (1,956) was obviously the first.,, 27 runs needed by Dhoni (1,281 runs) to go past Suresh Raina (1,307) and secure 3rd spot among Indians in T20I in terms of runs. The top two are obviously Kohli and Rohit.,, 3 wickets needed by Yuzvendra Chahal (15) to become the highest wicket-taker this year. The list is headed by Rashid Khan and Kesrick Williams (17 each). Jasprit Bumrah has 12 wickets.

बाराबती मैदान में आज तक सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेला गया है. इस मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ.जहाँ भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. धोनी ने अभी तक टी-20 में 70 शिकार किये है. ऐसे में अगर आने वाले मैच में धोनी 2 और शिकार कर लेते है तो टी-20 से सबसे ज्यादा कैच और स्टंप करने वाले विकेटकीपर बन जाएँगे. उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स है. उहोने अभी तक विकेट के पीछे 72 शिकार किये है. भारत के कप्तान रोहित टी-20 अपने 1500 रन पुरे करने से सिर्फ़ 15 रन दूर है.ऐसे में अगर वो पहले मैच में ऐसा कर ले जाते है तो वो टी-20 में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत की तरफ से दूसरे बल्लेबाज़ हो जाएँगे. भारत की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा रन कोहली (1,956) ने बनाए है.